What are IELTS and TOFEL Exams? Exams For Foreign Working Visa
विदेश जाने के लिए देने होते हैं ये एग्ज़ाम्स !
What are IELTS and TOFEL Exams
1. General Introduction
International English Language Testing System ( IELTS) एक अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट है जो उन लोगों को देना जरुरी है जो कुछ इंग्लिश स्पीकिंग कंट्रीज में पढ़ने या किसी विशेष कंपनी में नौकरी करने जाना चाहते हैं। इस परीक्षा का आयोजन संयुक्त रूप से बिर्टिश कौंसिल, आई डी पी, आई इ एल टी एस ऑस्ट्रेलिया और कैम्ब्रिज अस्सेस्मेंट इंग्लिश द्वारा किया जाता है। इसकी स्थापना 1989 में की गयी थी। इसमें English listening, Reading, Writing और Speaking के टेस्ट होते हैं। इसका उद्देश्य non-native English Speakers की इंग्लिश में कुशलता को जांचना होता है। इसमें चार पेपर होते हैं।
1. Listening (40 minutes- including the 10 minutes transferring time)
2. Reading (60 minutes)
3. Writing (60 minutes)
4. Speaking ( 11-14 minutes interview)
इसमें नौ नंबर में से स्कोर करना होता है। इसकी परीक्षा लगभग हर सप्ताह होती है। इसके लिया किसी प्रकार की प्री क्वालिफिकेशन की जरुरत नहीं होती। इसकी मान्यता Australia, America, Canada, Britain, Ireland, New Zealand आदि की लगभग ३००० संस्थाओं में है। इस परीक्षा को पास करने के लिए किसी प्रकार जा मिनिमम स्कोर जरुरी नहीं होता। इस टेस्ट की मान्यता दो वर्षों तक रहती है।
2. Features of IELTS
इस परीक्षा की डिज़ाइन इंग्लिश स्पीकिंग की पूरी क्षमता को जांचने के हिसाब से की गयी है। इसके दो वर्सन हैं - पहला ऐकडेमिक वर्शन और दूसरा जनरल ट्रेनिंग वर्शन। इसका स्पीकिंग टेस्ट one to one basis पर होता है अर्थात interview लेने और देने वालों की बातें रिकॉर्ड होती हैं। टेस्ट मटेरियल में अलग अलग प्रकार का accent और writing style दिया जाता है। accent सुनने के लिए होता है जो आमतौर पर 80 प्रतिशत ब्रिटिश, ऑस्ट्रेलियन होता है और 20 प्रतिशत अमेरिकन होता है।
a. Listening
इसमें चार सेक्शन होते हैं जिसमे से हर सेक्शन में 10 प्रश्न होते हैं। आपको ३० मिनट सुनने के लिए और १० मिनट्स उनके उत्तरों को कॉपी में लिखने के लिए मिलते हैं। सेक्शन 1 और 2 में दिन-प्रतिदिन की सामजिक परिस्थितियां होती हैं। जैसे सेक्शन एक में दो लोगों के बीच बातचीत होती है जबकि सेक्शन दो में कोई व्यक्ति स्पीच देता है। सेक्शन 3 और 4 में एजुकेशन और ट्रेनिंग सम्बन्धी परिस्थिति होती है। जैसे दो स्टूडेंट अपनी यूनिवर्सिटी बारे में बात कर रहे हैं। और सेक्शन चार में कोई व्यक्ति किसी शिक्षा सम्बन्धी विषय पर भाषण दे रहा है।
b. Reading
इसमें तीन सेक्शन होते हैं और लगभग 2500 शब्द होते हैं। इसमें भिन्न - भिन्न प्रकार के प्रश्न होते हैं जैसे objective, short answers, diagram, summery, etc. जवाब देने वाले को सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि गलत उत्तर पर नंबर्स काट लिए जाते हैं। इन प्रश्न पत्रों की सामग्री newspapers, magazines, journals आदि से ली जाती है। और सेक्शन दो में काम काज सम्बन्धी जानकारी होती है। सेक्शन तीन में लम्बा मटेरियल होता है जो सामान्य अभिरुचि का परन्तु कठिन होता है। यह भी newspaper, मैगज़ीन या ऑनलाइन सोर्स से होता है।
c. Writing
1. For Academics : इसमें दो कार्य होते हैं जिन्हे पूरा करना जरुरी होता है। पहले टास्क में बीस मिनट में एक 150 शब्दों का पैराग्राफ लिखना होता है। जबकि दुसरे टास्क में ४० मिनट के समय में २५० शब्दों का एक निबंध लिखना होता है। परीक्षार्थी को विषय से अलग या काम ज्यादा शब्दों में लिखने पर नंबर काट लिए जाते हैं।
1. पहले टेस्ट में हमें एक ग्राफ, टेबल, चार्ट या डायग्राम का अपने शब्दों में वर्णन करना होता है।
2. दुसरे टेस्ट में हमें किसी पॉइंट ऑफ़ व्यू पर, किसी प्रॉब्लम या आर्गुमेंट पर लिखना होता है।
2. For General Training : इसमें हमें एक लेटर लिखना होता है जो सामान्य दिन प्रतिदिन की समस्याओं पर आधारित होता है। और दूसरा एक निबंध लिखना होता है जो सामाजिक परिस्थितियों से सम्बंधित ही होता है।
d. Speaking
इसमें तीन सेक्शन होते हैं जो आमने सामने के इंटरव्यू होते हैं। पहला सेक्शन सामान्य परिचय, हॉबी आसपास की चीजे, ielts एग्जाम के बारे में होता है। दूसरा सेक्शन में एक कार्ड दिया जाता है जिसमे कोई टॉपिक लिखा होता है। आपको थोड़ा समय दिया जाता है फिर परीक्षक एक दो प्रश्न पूछता है और आपकी उसके जवाब देने होते हैं तथा अपनी तरफ से कुछ बोलना होता है। तीसरे सेक्शन में परीक्षक और परीक्षार्थी के बीच सेक्शन दो में डिस्कस किये गए विषय पर बातचीत होती है।
What is TOEFL
यह भी ielts की तरह ही होता है। यह Educational Testing Service का trademark है जो कि नॉन प्रॉफिट आर्गेनाईजेशन है। यह इंटरनेट बेस्ड एवं पेपर बेस्ड दोनों होता है। इसमें भी रीडिंग,लिसनिंग, स्पीकिंग, और राइटिंग के सेक्शन होते हैं।
How to apply for Ielts or toefl
इन परीक्षाओं में बैठने और इनका स्टडी मटेरियल प्राप्त करने के लिए आपको इंटरनेट पर बहुत सी संस्थाओं के पते मिल जायेंगे जिनमे से कुछ निम्न हैं। जैसे -
www.britishcouncil.in
www.ieltsidpindia.com
www.toeflgoanywhere.org
https://studyabroad.careers360.com
(Please read, comment, and share my blog)
What are IELTS and TOFEL Exams
1. General Introduction
International English Language Testing System ( IELTS) एक अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट है जो उन लोगों को देना जरुरी है जो कुछ इंग्लिश स्पीकिंग कंट्रीज में पढ़ने या किसी विशेष कंपनी में नौकरी करने जाना चाहते हैं। इस परीक्षा का आयोजन संयुक्त रूप से बिर्टिश कौंसिल, आई डी पी, आई इ एल टी एस ऑस्ट्रेलिया और कैम्ब्रिज अस्सेस्मेंट इंग्लिश द्वारा किया जाता है। इसकी स्थापना 1989 में की गयी थी। इसमें English listening, Reading, Writing और Speaking के टेस्ट होते हैं। इसका उद्देश्य non-native English Speakers की इंग्लिश में कुशलता को जांचना होता है। इसमें चार पेपर होते हैं।
1. Listening (40 minutes- including the 10 minutes transferring time)
2. Reading (60 minutes)
3. Writing (60 minutes)
4. Speaking ( 11-14 minutes interview)
इसमें नौ नंबर में से स्कोर करना होता है। इसकी परीक्षा लगभग हर सप्ताह होती है। इसके लिया किसी प्रकार की प्री क्वालिफिकेशन की जरुरत नहीं होती। इसकी मान्यता Australia, America, Canada, Britain, Ireland, New Zealand आदि की लगभग ३००० संस्थाओं में है। इस परीक्षा को पास करने के लिए किसी प्रकार जा मिनिमम स्कोर जरुरी नहीं होता। इस टेस्ट की मान्यता दो वर्षों तक रहती है।
2. Features of IELTS
इस परीक्षा की डिज़ाइन इंग्लिश स्पीकिंग की पूरी क्षमता को जांचने के हिसाब से की गयी है। इसके दो वर्सन हैं - पहला ऐकडेमिक वर्शन और दूसरा जनरल ट्रेनिंग वर्शन। इसका स्पीकिंग टेस्ट one to one basis पर होता है अर्थात interview लेने और देने वालों की बातें रिकॉर्ड होती हैं। टेस्ट मटेरियल में अलग अलग प्रकार का accent और writing style दिया जाता है। accent सुनने के लिए होता है जो आमतौर पर 80 प्रतिशत ब्रिटिश, ऑस्ट्रेलियन होता है और 20 प्रतिशत अमेरिकन होता है।
a. Listening
इसमें चार सेक्शन होते हैं जिसमे से हर सेक्शन में 10 प्रश्न होते हैं। आपको ३० मिनट सुनने के लिए और १० मिनट्स उनके उत्तरों को कॉपी में लिखने के लिए मिलते हैं। सेक्शन 1 और 2 में दिन-प्रतिदिन की सामजिक परिस्थितियां होती हैं। जैसे सेक्शन एक में दो लोगों के बीच बातचीत होती है जबकि सेक्शन दो में कोई व्यक्ति स्पीच देता है। सेक्शन 3 और 4 में एजुकेशन और ट्रेनिंग सम्बन्धी परिस्थिति होती है। जैसे दो स्टूडेंट अपनी यूनिवर्सिटी बारे में बात कर रहे हैं। और सेक्शन चार में कोई व्यक्ति किसी शिक्षा सम्बन्धी विषय पर भाषण दे रहा है।
b. Reading
इसमें तीन सेक्शन होते हैं और लगभग 2500 शब्द होते हैं। इसमें भिन्न - भिन्न प्रकार के प्रश्न होते हैं जैसे objective, short answers, diagram, summery, etc. जवाब देने वाले को सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि गलत उत्तर पर नंबर्स काट लिए जाते हैं। इन प्रश्न पत्रों की सामग्री newspapers, magazines, journals आदि से ली जाती है। और सेक्शन दो में काम काज सम्बन्धी जानकारी होती है। सेक्शन तीन में लम्बा मटेरियल होता है जो सामान्य अभिरुचि का परन्तु कठिन होता है। यह भी newspaper, मैगज़ीन या ऑनलाइन सोर्स से होता है।
c. Writing
1. For Academics : इसमें दो कार्य होते हैं जिन्हे पूरा करना जरुरी होता है। पहले टास्क में बीस मिनट में एक 150 शब्दों का पैराग्राफ लिखना होता है। जबकि दुसरे टास्क में ४० मिनट के समय में २५० शब्दों का एक निबंध लिखना होता है। परीक्षार्थी को विषय से अलग या काम ज्यादा शब्दों में लिखने पर नंबर काट लिए जाते हैं।
1. पहले टेस्ट में हमें एक ग्राफ, टेबल, चार्ट या डायग्राम का अपने शब्दों में वर्णन करना होता है।
2. दुसरे टेस्ट में हमें किसी पॉइंट ऑफ़ व्यू पर, किसी प्रॉब्लम या आर्गुमेंट पर लिखना होता है।
2. For General Training : इसमें हमें एक लेटर लिखना होता है जो सामान्य दिन प्रतिदिन की समस्याओं पर आधारित होता है। और दूसरा एक निबंध लिखना होता है जो सामाजिक परिस्थितियों से सम्बंधित ही होता है।
d. Speaking
इसमें तीन सेक्शन होते हैं जो आमने सामने के इंटरव्यू होते हैं। पहला सेक्शन सामान्य परिचय, हॉबी आसपास की चीजे, ielts एग्जाम के बारे में होता है। दूसरा सेक्शन में एक कार्ड दिया जाता है जिसमे कोई टॉपिक लिखा होता है। आपको थोड़ा समय दिया जाता है फिर परीक्षक एक दो प्रश्न पूछता है और आपकी उसके जवाब देने होते हैं तथा अपनी तरफ से कुछ बोलना होता है। तीसरे सेक्शन में परीक्षक और परीक्षार्थी के बीच सेक्शन दो में डिस्कस किये गए विषय पर बातचीत होती है।
यह भी ielts की तरह ही होता है। यह Educational Testing Service का trademark है जो कि नॉन प्रॉफिट आर्गेनाईजेशन है। यह इंटरनेट बेस्ड एवं पेपर बेस्ड दोनों होता है। इसमें भी रीडिंग,लिसनिंग, स्पीकिंग, और राइटिंग के सेक्शन होते हैं।
How to apply for Ielts or toefl
इन परीक्षाओं में बैठने और इनका स्टडी मटेरियल प्राप्त करने के लिए आपको इंटरनेट पर बहुत सी संस्थाओं के पते मिल जायेंगे जिनमे से कुछ निम्न हैं। जैसे -
www.britishcouncil.in
www.ieltsidpindia.com
www.toeflgoanywhere.org
https://studyabroad.careers360.com
(Please read, comment, and share my blog)

Comments
Post a Comment